Tech Qureshi :- भारतीय आलराउंडर रविद्र जडेजा इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार भारतीय टीम में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे.
आपको बता दे, कि जो भी भारतीय खिलाडी को इंग्लैड दौरे के लिए भेजा जा रहा है, उन खिलाडियों को मुंबई के एक होटल में 14 दिनों के लिए Quarantin होना होगा उसके बाद ही वो खिलाडी इंग्लैंड दौरे पर जा सकेंगे.
एक हफ्ता पूर्व मिताली राज, मोहम्मद शिराज, रविन्द्र अश्विन, वाशिगंटन सुंदर, आदि, खिलाडी मुंबई पहुंचे थे.
साहा भी पहुंचे मुंबई.
कोरोना से उभरने के बाद साहा भी मुंबई पहुँच चुके है, लेकिन BCCI ने इस प्रकार की कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. कि साहा व के.एल. राहुल यात्रा के लिए फिट है या नहीं.
के.एल. राहुल अपेंडीश से ऊभर रहे है, के.एल. राहुल ने 2019 के बाद से कोई भी टेस्ट मेच नहीं खेला है.
क्या स्वस्थ हो रहे है के.एल. राहुल
इंडियन टीम के धमाकेदार बल्लेबाज़ के.एल. राहुल आईपीएल के स्थगित के समय से ही अपेंडीश की बीमारी से जुझ रहे है. परन्तु उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था.
उम्मीद की जा रही है कि के.एल. राहुल जून माह में इंग्लैड दौरे के लिए रवाना होंगे, राहुल के करीबी ने बताया कि राहुल फिट है. और जहाँ तक में जनता हूँ वे स्वस्थ हो रहे है. और टीम के साथ इंग्लैंड जायेंगे.
0 टिप्पणियाँ